बौद्धकालीन शिक्षा उद्देश्य, आदर्श एवंविशेषताएँ
मंजू कुमारी, डॉ॰ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी
Page No. : 17-22
ABSTRACT
शिक्षा का दर्शन एवंधर्म से घनिष्ठसम्बन्धहै।भारतीय शिक्षा प्राचीनकाल से हीदार्शनिक एवंधार्मिकसिद्धान्तों से जुड़ीरहीहै।संसार की परिस्थितियोंमेंपरिवर्तन के फलस्वरूपदार्शनिकविचारधाराओंमेंपरिवर्तनहोतारहताहैऔरतद्नुसारशिक्षा व्यवस्थाभीपरिवर्तितहोतीरहतीहै।सत्य तो यह हैकिदर्शन का व्यावहारिकरूपशिक्षा हैऔरशिक्षा का सैद्धान्तिक रूपदर्शन।वहदर्शन, दर्शननहींहैजिसकाशिक्षा परप्रभाव न होऔरवहशिक्षा, शिक्षा नहींहै, जिसकीदार्शनिकपृष्ठभूमि न हो।वास्तविकदर्शनवहहैजिसमंे युवकोंको जीवन के प्रतिउचितदृष्टिकोणकोअपनानेहेतुप्रेरितकरनेऔरसम्पूर्णसमाजकोशिक्षा के उचितविचारोंकोग्रहणकरानेकीशक्तिहोतीहै।बौद्ध दर्शनआजकलसंसार के महनीय दर्शनोंमें मुख्य है।ईसाईमतावलंबियोंकी संख्या अधिकबतलाईजातीहै, परन्तुउनमेंइतनीपारस्परिकविभिन्नताहैकिसबको एक ही धर्म के अंतर्गतमाननान्यायसंगतनहींहै।परन्तुबौद्धधर्ममें ऐसीबातनहींहै। यह एक ऐसा धर्महैजिसनेहिन्दू धर्मकोध्वस्तकरदेनेमेंसपफलताप्राप्तकीऔरलगभगदोसौवर्षोंतकभारत का राजकीय धर्मबनारहा।ईसाईतथाइस्लामधर्मजैसेप्रचारक धर्मों ने भीसंसारमेंइतनी शीघ्रसपफलतानहींपायीजितनीबौद्धधर्मकोमिली।बौद्धने मनुष्यों की इच्छापूर्ति के लिए अपने धर्म का प्रचारनहींकिया।उन्होंने न तोस्वर्ग का दरवाजाहीजनता के लिए मुपफ्तमें खोलाऔर न हीमोक्षप्राप्ति का लोभहीजनताकोदिया।बौद्धधर्म का त्रिरत्न (1) बौद्ध (2) संघतथा (3)धर्मथा।बौद्ध का व्यक्तित्व एक ऐसीवस्तुथीजिसनेसंसार के लोगोंकोअनायासहीआकृष्ट किया।बौद्ध का व्यक्तित्वसचमुचमहान्, अलौकिकऔरदिव्य था।अपूर्वत्यागबौद्ध के जीवन का महान् गुणथा।
FULL TEXT