भाषा प्रसार में समाचारपत्र-पत्रिकाओं की भूमिका
संगीता, डॉ.एम. एस.पाटील
Page No. : 51-56
ABSTRACT
जब हम भाषा प्रचार की चर्चा पत्रिकाओं के संदर्भ में करते हैं तो इस धरातल पर हमें देखने को मिलता है कि इसमें हिन्दी की पत्रिकाओं ने बहुत ही महत्त्वपूर्ण योगदान आज तक प्रदान किया है। पहले जहाँ इनका पाठक वर्ग केवल हिन्दी क्षेत्र तक सीमित हुआ करता था वहीं आज भारत के अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिन्दी पत्रिकाओं को पढ़ा जा रहा है। इनकी सार्थकता को स्वीकार किया जा रहा है।
FULL TEXT