नरेन्द्र मोहन के साहित्य में राजनैतिक भ्रश्टाचार के प्रति क्षोभ
कविता कुमारी, डॉ0 सुमन लता
Page No. : 24-29
ABSTRACT
पत्रकार नरेन्द्र मोहन स्वयं राजनीति में प्रत्यक्ष रूप से सक्रिय रहे हैं। राजनीति के मध्य रहकर उन्होंने इस पर गहराई से चिन्तन किया है और व्यवहारिकता को समझा है। आज की विसंगतावादी राजनीति पर उन्होंने कटु व्यंग्य भी किए हैं।
FULL TEXT