मूल्यों का सापेक्षिक महत्व
जगबीर सिंह, डाॅ. बी.बी. खोत, प्रो. भावेश चन्द्र दूबे
Page No. : 53-58
ABSTRACT
मूल्य निर्णयों से हमें एक व्यक्ति के असहमति उभरती है तब लोग प्रायः एक दूसरे की मूल्य प्राथमिकताओं से सहमत नहीं हो पाते है। लेाग कुछ मूल्यों को दूसरे मूल्यों की अपेक्षा अधिक महत्त्व देते है। मूल्य संकट व असमंजस की स्थिति में मूल्य प्राथमिकताओं में परिवर्तन लाकर उनके समाधान की चेष्टा की जाती है।
FULL TEXT