स्मार्टफोन एक अत्यन्त महत्वपूर्ण उपकरण हैए जो आधुनिक युग में सभी वर्गों में मुख्य रूप से प्रचलित उपकरण है। आज के युग में स्मार्टफोन के बिना जीवन अधूरा है। यह अब सिर्फ बातचीत तक सीमित न रह कर अनेक प्रकार जैसे. व्यवसायए शिक्षाए स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। परन्तु इसका दैनिक जीवन में अत्यधिक उपयोग के कारणए दैनिक जीवन में बदलाव तथा विभिन्न प्रकार की समस्या से सामना करना पड़ रहा है। जैसे तनावए आँखों में खिंचावए गर्दन दर्द पीठदर्द आदि ।
Copyright © 2025 IJRTS Publications. All Rights Reserved | Developed By iNet Business Hub