महिलाओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती तो यही है कि बदलते परिवेश में सामाजिक मान्यताओं का सम्मान करते हुए समाज के दृष्टिकोण को बदल डाले कि ‘स्त्री ही स्त्री की सबसे बड़ी शत्रु है।‘ महिलाओं के जीवन स्तर को उन्न्ात करने, अपने विकास के लिए स्वतंत्रता प्रदान करने, शिक्षा व समाज के सभी क्षेत्रों में सजगता पैदा करने पर बल दिए जाने की बहुत आवश्यकता है, इसके लिए महिलाओं को अपनी आत्महीनता, शर्म, संकोच छोड़कर जीवन की चुनौतियों को स्वीकार कर उनमें बदलाव लाने के लिए स्वयं संघर्ष कर अपनी सहभागिता बढ़ाकर अग्रसर करना होगा।
Copyright © 2025 IJRTS Publications. All Rights Reserved | Developed By iNet Business Hub